Saturday 5 January 2013

बुराई क्या है ?....05.01.13

प्रोफेसर : - बुराई क्या है ?

छात्र :- - "सर , मैं समझा सकता हूँ ,
लेकिन पहले मेरे कुछ सवालों का जवाब देंगे ?

ठंड मौजूद है क्या ?

प्रोफेसर : - हाँ ............

छात्र :- गलत श्रीमान ,
ठंड की तरह का कुछ भी नहीं है , यह गर्मी का पूर्ण अभाव है .

छात्र फिर से पूछा :- क्या अंधेरा विद्यमान है ?

प्रोफेसर :- हाँ ...........

छात्र :- आप फिर गलत हैं महोदय..
अंधेरे की तरह कुछ भी नहीं है.. यह वास्तव में प्रकाश का पूर्ण अभाव है..

भौतिक विज्ञान के अनुसार हम प्रकाश और गर्मी का अध्ययन कर सकते हैं.. लेकिन अंधेरे और ठंड का नहीं..

इसी तरह श्रीमान, बुराई कुछ भी नहीं है.. "

वास्तव में यह विश्वास, प्रेम, और भगवान पर सच्चे विश्वास का अभाव है.. "

यह छात्र सी. वी. रमन थे

No comments:

Post a Comment