Thursday, 31 January 2013
01.02.13
एक
बार किसी विद्वान् से एक बूढ़ी औरत ने पूछा कि क्या इश्वर सच में होता है ?
उस विद्वान् ने कहा कि माई आप क्या करती हो ? उसने कहा कि मै तो दिन भर घर
में अपना चरखा कातती हूँ और घर के बाकि काम करती हूँ , और मेरे पति खेती
करते हैं . उस विद्वान ने कहा कि माई क्या ऐसा भी कभी हुआ है कि आप का चरखा
बिना आपके चलाये चला हो , या कि बिना किसी के चलाये चला हो ? उसने कहा ऐसा
कैसे हो सकता है कि वो बिना किसी के चलाये चल जाये? ऐसा तो संभव ही नहीं
है. विद्वान् ने फिर कहा कि माई अगर आपका चरखा बिना किसी के चलाये नहीं चल
सकता तो फिर ये पूरी सृष्टि किसी के बिना चलाये कैसे चल सकती है ? और जो इस
पूरी सृष्टि को चला रहा है वही इसका बनाने वाला भी है और उसे ही इश्वर
कहते हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment