●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●● ☆ ●● ☆ ●● ☆
मीरा के प्रभु , गिरधर गोपाल ! दुसरो न कोई .
●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●
मीरा के प्रभु , गिरधर गोपाल ! दुसरो न कोई .
●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●
● ☆●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●● ☆ ●● ☆ ●● ☆
संत मीरा बाई अपने
कुछ भक्त के साथ हरि नाम संकीर्तन करते हुए अपने
कान्हा के धाम वृंदावन जा रही थीं ,
एक दिन संध्या हो चला था ,
उनके एक भक्त ने कहा
“ माँ, अब हमें आगे नहीं जाना चाहिए हमारे साथ भक्त की टोली में बच्चे और स्त्री साधक अनेक हैं , आगे घना जंगल है , हम आसपास यहीं कहीं रात्री काट लेते हैं “|
संत मीरा बाई ने
भी हामी भर दी और कहा की पूरी टोली के लिए कोई आसरा देखो |
एक भक्त ने कहा
“ कुछ ही दूरी पर एक संत का बड़ा आश्रम है हम सब वहीं रुक जाएगे |
माँ ने हामी भर दी |
पूरी टोली उस आश्रम पहुंची | आश्रम का एक सेवक द्वार पर खड़ा था ,
मीराबाई ने कहा
“ क्या मुझे और मेरी भक्त की टोली को रात्रि निवास के लिए स्थान मिलेगा ?”
सेवक ने कहा
“ मैं स्वामीजी से
पूछ कर बताता हूँ “ |
सेवक ने स्वामीजी से मिलने के पश्चात आकर बोला
“ स्वामीजी ने
कहा है इस आश्रम में मात्र पुरुष ही रुक सकते हैं ,
यहाँ सब ब्रह्मचारी रहते हैं “|
मीरा बाई ने पंक्ति लिखकर उस सेवक को पकड़ा दी और कहा
“अपने स्वामीजी को देकर आयें “ |
स्वामीजी ने जैसे ही उस पंक्ति को पढ़ा वे दौड़ कर आए और मीरबाई के चरणों में गिर पड़े और कहा
“ माँ, हमे क्षमा करना, हम आपको पहचान नहीं पाये |
“ मीराबाई ने जो एक पंक्ति लिखकर भेजी थी वह इस प्रकार थी
“ मुझे लगा था कि इस संसार में एक ही पुरुष है-
श्री कृष्ण और शेष सभी नारी ,
आज पता चला कि दो पुरुष हैं !!!
जय श्री कृष्ण “ |
●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●● ☆ ●● ☆ ●● ☆
जय जय श्री राधे-श्याम
●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●● ☆●● ☆ ●● ☆
No comments:
Post a Comment