Wednesday 11 December 2013

12-12-13


ट्रेन में रेलवे का कंबल करते हैं इस्तेमाल"..."तो हो जाइए सावधान" ?

ठण्ड के दिनों में यदि आप रेल की यात्रा कर रहे हैं,
तो जरा सावधान रहें, क्योंकि रेलवे का कंबल आपको बीमार बना सकता है..

बीएचयू चेस्ट विभाग के ओपीडी में रोज ऐसे मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है,
जो सफर के दौरान रेल में मिलने वाले कंबल को इस्तेमाल करते हैं..

बोगी में मिलने वाले ज्यादातर कंबलों से माइट एलर्जी हो सकती है,
इसकी वजह से कभी-कभी दमा के अटैक भी पड़ जाते हैं,
दरअसल माइट एक जीवित कण होता है,
जो इंसान की त्वचा में पाया जाता है..

अक्सर रेल में सफर कर रहे लोग उस कंबल का इस्तेमाल कर लेते हैं,
जो पहले किसी ने ओढ़ा हो..

दरअसल माइट एक जीवित कण होता है,
जो इंसान की त्वचा में पाया जातेा है..

माइट के कण शरीर की मरी हुए सेलों को खाते हैं,
फिर शरीर से झड़ जाते हैं..

जब कई लोग लगातार सफर के दौरान एक ही कंबल का इस्तेमाल करते हैं,
तो शरीर से झड़ा हुआ माइट का कण कंबल के धूल के कणों के साथ मिल जाता है,
इससे अक्सर एलर्जी हो जाती है..

आप देखते या महसूस करते होंगे,
रेलवे के उन कंबलों को ओढ़ने से,
ज्यादा छिंक, खांसी, सांस लेने में समस्या आती है,
जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से होता है..

क्या है इलाज....?
जब भी रेल में सफ़र करे तो कंबल को ध्यान से देख लें और हो सके तो,
कवर वाला कंबल ही इस्तेमाल करें..

मुंह पर प्लेन साफ कपड़ा रखकर सोए,
हो सके तो घर से लाये हुए कंबल का इस्तेमाल करें........

No comments:

Post a Comment