Saturday 7 December 2013

08-12-13


कमरे का रहस्य
एक अस्पताल में ICU वार्ड के एक पलंग पर मरीज हमेशा ही मर जाता था, बहुत ही रहस्यपूर्ण बात थी की मरीज की कैसी भी हलात हो, कितनी भी सावधानी रखी जाये पर उसी पलंग पर प्रति रविवार
सुबह ११.०० बजे ही मौत होती थी .
पूरा अस्पताल प्रशासन परेशान, कैसी विडम्बना है, कोई रास्ता तो सोचना होगा, ये देवीक आपदा है या कोई रहस्य,किसी बुरी आत्मा का साया है या भूत प्रेत का चक्कर ..कुछ समझ नहीं आ रहा . मेडिकल साइंस मानने को तैयार भी नहीं पर सच भी लगता है ..
कोई भी इस रहस्य को नहीं सुलझा पाया की रविवार को ११ बजे ही मौत क्यूँ होती है?
अगले रविवार ११ बजे से कुछ पहले ही अस्पताल के सभी डॉक्टर्स, नर्स,अन्य स्टाफ और मीडिया उस वार्ड के बाहर बहुत ही बैचेनी, उत्सुकता, खौफ के साथ प्रतीक्षा कर रहे है कि देखेँ आखिर क्या होता है,
किसी के हाथ मे लकड़ी का क्रॉस (सलीब) है तो कोई धार्मिक पुस्तक लिए हुए है, कोई माला ले कर फेर रहा है ..कोई पवित्र जल लिए हुए है .. की वो बुरी आत्मा के साए से बच सके ..
जैसे ही ११ बजते है , उस वार्ड मे साप्ताहिक सफाई कर्मी प्रवेश करता है अन्दर घुसते ही वो उस पलंग के पास जाकर जीवन रक्षक उपकरण बंद करता है और उस बिलजी के प्लग मे वेक्यूम
क्लीनर का प्लग लगा देता है ..
सभी आश्चर्य चकित हो कर देखते रह जाते है ..बहुत ही गहरा रहस्य बेपर्दा हो जाता है ...

No comments:

Post a Comment