Monday 15 July 2013

16.07.13


एक सज्जन व्यक्ति अपनी जीवन यात्रा पूरी कर के
भगवान के पास पहुंचे...भगवान् उन्हें ऊपर
कि व्यवस्था दिखाने लगे...
सबसे पहले एक कमरा आया उसमे बहुत से सेवादार बैठे काम
में व्यस्त थे...व्यक्ति ने पूछा: प्रभु इस कमरे में
क्या होता है ? भगवान जी ने कहा: यहाँ दुनिया भर से
लोगो कि प्राथनाएँ, मन्नते, फ़रियाद आती है
एक दूसरा कमरा आया वहां भी बहुत से सेवादार बैठे काम
कर रहे थे व्यक्ति ने फिर पूछा भगवान ने कहा: यहाँ उन
में से किन प्राथनाओ का जवाब देना है उसका हिसाब
यहाँ होता है...
अब तीसरा कमरा आया वहां सिर्फ एक सेवादार
बैठा था और वो भी खाली बैठा था व्यक्ति ने पूछा प्रभु
यहाँ क्या होता है ? भगवान जी ने कहा:
यहाँ लोगो कि प्राथनाएँ पूरी होने के बाद लोग
धन्यवाद देते है
मित्रो ! ये काम ही हम भूल जाते है...जब
भी हमारा कोई काम बन जाता है तो हम भगवान
को धन्यवाद देना उनका शुक्रिया अदा करना भूल जाते
है...हमें तो उस मालिक ने इतना दिया है कि अगर हम
हमेशा उसका शुक्रिया अदा करते रहे तो भी कम है...

No comments:

Post a Comment